अक्टूबर 29, 2024 3:53 अपराह्न

printer

20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन

झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। दूसरे चरण में अड़तीस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पर्चों की जांच कल की जाएगी और उम्मीदवार 1 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे।

 

इधर दूसरे चरण के लिए आज एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी चुनावी पर्चा दाखिल कर रहे हैं। आज भाजपा के कई उम्मीदवार भी नामांकन करेंगे जिसमें बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम , लिट्टीपाड़ा से बाबूधन मुर्मू , महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम और टुंडी से विकास महतो शामिल हैं।

 

  जबकि इंडी गठबंधन से पाकुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी निशांत आलम चुनावी पर्चा दाखिल करेंगी। इस दौरान कांग्रेस के पर्यवेक्षक  बीके हरिप्रसाद सहित प्रदेश के कई   नेता उपस्थित रहेंगे।