प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बीस अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह सिगरा में संपूर्णानंद स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सिगरा स्टेडियम में इनडोर और आउट-डोर दोनों खेलों की सुविधाएं हैं। हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन ललित उपाध्याय ने कहा कि इससे यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।
जो इतनी बड़ी सौगात वो बनारसवासियों को दे रहे है। बनारस के खिलाड़ियों को दे रहे है उसका सभी खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा के अपने परफारमेंस को और बेहतर बनायेंगे। सारे के सारे स्टेडियम जो हैं सब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि बनारस में पूरे पूर्वांचल का केन्द्र बिन्दु हैं तो वहां के और ज्यादा प्लेयर्स आ सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिससे आगे चलकर अच्छे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे और उसके साथ देश को मेडल लाने वाले खिलाड़ी वहां से निकलेंगे।