प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीस अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक हजार दो सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण और सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम का लोकार्पण भी शामिल है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी क्रम में कल वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने संपूर्णानंद स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
Site Admin | अक्टूबर 17, 2024 12:21 अपराह्न
20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
