इस वर्ष 2 मई से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम यात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सड़कें खराब या क्षतिग्रस्त न रहें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पूरा कर लिया जाए। नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को यात्रा मार्ग, पड़ाव स्थलों, बाजारों और अन्य प्रमुख स्थानों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
सभी व्यवस्थाओं को 20 अप्रैल तक पूरा करने की बात कहते हुए, जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने यात्रा मार्ग में पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती और डॉक्टरों की टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।