स्वतच्छता ही सेवा अभियान 2024 कल से शुरू होगा और 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस वर्ष इसका विषय स्वभाव स्व़च्छता-संस्कार स्वच्छता रखा गया है। इस अभियान के तहत पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक भवनों, व्यावसायिक क्षेत्रों, जलाशयों, चिडिया घरों, अभयारण्यों और सामुदायिक तथा सार्वजनिक शौचालयों सहित विभिन्न स्थानों पर श्रमदान और सामूहिक रूप से बड़े पैमाने पर सफाई की जाएगी। प्रदेशभर में इस सिलसिले में कई गतिविधियों आयोजित की जाएंगी, जिनमें आम लोगों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें ‘संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता’ के सिद्धांत पर अमल करना होगा। उन्होंने कहा कि नवाचारों के माध्यम से अभियान को सफल और प्रभावी बनाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत प्रदेश में 70 लाख से अधिक घरों में नए शौचालय बने और सभी 51 हजार ग्राम तय समय से पहले खुले में शौच मुक्त घोषित हुए।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 10:08 पूर्वाह्न
2 अक्टूबर तक चलेगा स्वतच्छता ही सेवा अभियान 2024
