2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं की बैठक होगी। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए सड़कों के मरम्मत कार्य के मुद्दे को भी शामिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि राज्य के अधिकांश ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन और हर घर जल योजना का कार्य पूरा हो चुका है।
पाइप लाइन बिछाने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा गया है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से मिलती रही है।