19वां जी-20 शिखर सम्मेलन कल ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो में संपन्न हो गया। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने संगठन की बागडोर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को सौंपी। समापन भाषण में राष्ट्रपति लूला ने ब्राजील की अध्यक्षता में किये गए विभिन्न उपायों की चर्चा की। इनमें भुखमरी और गरीबी के खिलाफ वैश्विक संगठन की शुरूआत और कराधान तथा जलवायु परिवर्तन को वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के एजेंडे में शामिल करना और बायो-अर्थव्यवस्था के बारे में पहला बहुपक्षीय दस्तावेज मंजूर किया जाना शामिल था। वैश्विक शासन को अधिक कारगर और प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाने की दिशा में काम करने और जी-20 सोशल के जरिये समुदाय के साथ वार्ता भी इन उपायों में शामिल है।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के बाद जी-20 के सभी देशों को बारी-बारी से कम से कम एक बार संगठन का नेतृत्व मिलेगा।
सम्मेलन की कवरेज के लिए ब्राजील गए हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जी-20 के ब्राजील सम्मेलन के साथ ही विकासशील देशों की अध्यक्षता का चार वर्ष का अनुक्रम पूरा होगा जिसमें इंडोनेशिया, भारत, ब्राजील और अब दक्षिण अफ्रीका को संगठन की बागडोर सौंपी गई है।