उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। अब स्वर्ण पदक विजेता को 12 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 8 लाख रुपये, और कांस्य पदक विजेता को 6 लाख रुपये मिलेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अहम पहल है।