उत्तर रेलवे द्वारा वर्ष 2024 में साढ़े 19 हजार कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। रेलवे द्वारा यह पदोन्नति चयन कैलेंडर निगरानी प्रणाली की सहायता से की गयी है, जिसमें उत्तर रेलवे के सभी मंडल इकाईयों की सभी श्रेणी के कर्मचारियों को शामिल किया गया।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तर रेलवे में कुल एक करोड़ 16 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि इस पदोन्नति से कर्मचारियों के वित्तीय लाभ के साथ ही सेवानिवृत्ति लाभ में भी बढ़ोतरी होगी। उत्तर रेलवे के सभी मंडल यूनिट को सभी कैटेगरी को शामिल किया गया