अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 19 से 23 मार्च तक केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा। इसमें 11 देशों के 86 प्रतिभागी भाग लेंगे। पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ऑरेंज लाइफ पैराग्लाइडिंग स्कूल के सहयोग से केरल साहसिक पर्यटन प्रोत्साहन समिति ने किया है। इसमें प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय टॉप लैंडिंग एक्यूरेसी कप सहित छह प्रतिस्पर्धी श्रेणियां शामिल होंगी।
Site Admin | मार्च 15, 2025 10:58 पूर्वाह्न
19 से 23 मार्च तक केरल के कोलाहलमेडु, वागामोन में होगा अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव
