मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2023 3:21 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

19 वें हिमाचल उत्सव में आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को हिमाचल रक्षक अवार्ड से किया सम्मानित

19 वें हिमाचल उत्सव में सोलन के एसपी और आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को हिमाचल रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरव सिंह और उनकी पुलिस कर्मियों की टीम को ये अवार्ड हजारों दर्शकों की मौजूदगी में राज्य के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदान किया किया। उल्लेखनीय है कि पिछले 3 महीनों के दौरान गौरव सिंह के सोलन पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालने के बाद चिट्टा और नशा माफिया पर नकेल कसते हुए 32 केस दर्ज किए गए और बाहरी राज्यों के 32 सप्लायर को गिरफ्तार कर सप्लाई चेन को पूरी तरह काट दिया। अब तक केवल छोटी मछलियों को पकड़े जाने की खबरे आती थीं लेकिन गौरव सिंह ने नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए अपनी रणनीति में बडे सप्लायरों को पकड़ कर नशे की सप्लाई ही खत्म करने का काम किया। गौरव सिंह के नेतृत्व में अब तक सोलन पुलिस ने 6 बड़े ड्रग नेटवर्क पूरी तरह खत्म कर दिए हैं। इस दौरान केवल 3 महीनों में ही इस टीम ने 400 ग्राम से ज्यादा चिटटा, 5 किलो से ज्यादा अफीम, 3 किलो से ज्यादा चरस, 11 किलों पापी हस्क और मेथ भी जब्त की। हिमाचल उत्सव के मंच पर जब एसी गौरव सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया गया तो हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई और पुलिस टीम का जबरदस्त अभिवादन किया।