मार्च 14, 2024 8:58 पूर्वाह्न

printer

19 मार्च तक पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों और ओडिशा में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की वर्षा हो सकती है

मौसम विभाग ने इस महीने की 16 तारीख तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम के तराई क्षेत्रों में अलग-अलग स्‍थानों पर हल्‍की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसका अनुमान है कि 19 मार्च तक पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों और ओडिशा में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने इस महीने की 16 से 19 तारीख तक झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्‍य प्रदेश में भी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

गर्मी और उमस को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल, माहे, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है।

इस बीच कल शाम राष्‍ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्‍सों में हल्की बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विभाग दिल्‍ली के अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद आसमान मुख्‍य रूप से साफ रहेगा। आज का अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।