अप्रैल 1, 2024 1:37 अपराह्न

printer

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी-सिलेण्‍डर के दामों में गिरावट

तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्‍यिक एलपीजी सिलेण्‍डर के दाम कम कर दिए हैं। इनमें अलग-अलग शहरों में 30 से 32 रूपये तक की कटौती की गई है। दिल्‍ली में वाणिज्‍य‍िक सिलेण्‍डर की कीमत एक हजार 795 रुपए से घटकर अब एक हजार 764 रुपये हो गई है।

कोलकाता में इसकी कीमत एक हजार 879, मुम्‍बई में एक हजार 717 और चेन्‍नई में एक हजार 930 रुपये हो गई है।