मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2023 5:27 अपराह्न | एशियाई-खेल

printer

19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने तीसरा स्‍वर्ण पदक जीता

   
चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने तीसरा स्‍वर्ण पदक जीता। घुडसवारी की ड्रे‍सेज टीम स्‍पर्धा में सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा और अनुष अग्रवाल की चौकडी ने पहला स्‍थान हासिल किया। भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी में स्‍वर्ण पदक मिला है। नौकायन में नेहा ठाकुर ने लड़कियों की आईएलसीए-4 डिंगी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। पुरूषों की विंडसरफर स्‍पर्धा में एबदाद अली ने कांस्‍य पदक पर कब्‍जा किया। पुरूष हॉकी में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से शिकस्‍त दी। स्क्वाश में महिला टीम ने पाकिस्तान और पुरूष टीम ने सिंगापुर को पराजित किया। टेनिस में सुमित नागल पुरूष सिंग्‍लस और अंकिता रैना महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पंहुच गए है। मुक्‍केबाज सचिन शिवाज पुरूषों के 57 किलोग्राम वर्ग के अगले दौर में पहुँच गये हैं। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में मनु भाकर पहले, ईशा सिंह तीसरे और रिदम सांगवान 11वें स्‍थान पर हैं। जुडो में महिलाओं की 78 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में तुलिका मान को पराजय मिली। भारत अब तक तीन स्‍वर्ण, चार रजत और सात कांस्‍य पदकों सहित कुल चौदह पदक जीतकर सातवें स्‍थान पर है।