संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025-2027 कार्यकाल के लिए 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद के लिए 18 सदस्यों का चुनाव कर लिया है। बेनिन, बोलीविया, कोलंबिया, साइप्रस, कतर और थाईलैंड समेत 18 देशों को कल गुप्त मतदान द्वारा चुना गया।
निर्वाचित सदस्य अगले साल एक जनवरी से शुरू होने वाले तीन साल के कार्यकाल के दौरान काम करेंगे। जिनेवा स्थित मानवाधिकार परिषद संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अंतर्गत एक अंतरसरकारी निकाय है, जो दुनिया भर में मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए जिम्मेदार है।
इसके 47 सदस्यों में से लगभग एक तिहाई को हर साल बदल दिया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि परिषद के सदस्य निरंतरता के लिए तीन-तीन साल के कार्यकाल के लिए काम करते हैं।