अखिल भारतीय और राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए 18 मई को ‘आयाम-ऊंची उड़ान का’ आयोजन किया जाएगा। इसमें अखिल भारतीय सेवा के प्रशासनिक, पुलिस, वन और संवर्ग के अधिकारियों से संवाद कर प्रतिभागी अपनी तैयारियों के संबंध में मार्गदर्शन ले सकेंगे। हाल ही में यूपीएससी में चयनित युवा भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
रायपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हाई और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ‘मेधा सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
Site Admin | मई 12, 2024 8:51 अपराह्न
18 मई को ‘आयाम-ऊंची उड़ान का’ आयोजन किया जाएगा
