नवम्बर 11, 2025 1:55 अपराह्न

printer

18 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रदान करेंगी राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, 18 नवम्‍बर को नई दिल्‍ली में छठे राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने विजेताओं की घोषणा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि ये पुरस्‍कार दस श्रेणियों में दिए जाएंगे। श्री पाटिल ने कहा कि श्रेष्‍ठ राज्‍य की श्रेणी में पहला पुरस्‍कार महाराष्‍ट्र को, दूसरा गुजरात और तीसरा पुरस्‍कार हरियाणा को दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि श्रेष्‍ठ जिला, श्रेष्‍ठ ग्राम पंचायत, श्रेष्‍ठ शहरी स्‍थानीय निकाय, श्रेष्‍ठ विद्यालय, श्रेष्‍ठ कॉलेज, श्रेष्‍ठ उद्योग, श्रेष्‍ठ जल उपयोग संघ, श्रेष्‍ठ सिविल सोसाइटी और जल क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के लिए श्रेष्‍ठ वैयक्तिक पुरस्‍कार दिये जाएंगे।