मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:19 अपराह्न

printer

18वें मुम्‍बई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में आज वृत्त चित्रों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता जुटाने के मुद्दे पर परिचर्चा

वृत्‍तचित्र, लघु फिल्‍म और एनीमेशन फिल्‍म के 18वें मुम्‍बई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में आज वृत चित्रों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता जुटाने के मुद्दे पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जम्‍मू-कश्‍मीर में सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक जतिन किशोर, मुम्‍बई में एशिया प्रशान्‍त क्षेत्र की कार्यक्रम निदेशक स्‍वेतलाना नौडियाल तथा अन्‍य व्‍यक्ति शामिल थे। परिचर्चा में वृत्‍तचित्र निर्माण को लाभदायक बनाने और उन्‍हें वित्‍त उपलब्‍ध कराने के तौर-तरीके बताए गए। उन्‍होंने फिल्‍म निर्माताओं को महत्‍वपूर्ण सुझाव भी दिए।

एक अन्‍य परिचर्चा में एनिमेशन फिल्मों के माध्यम से बौद्धिक संपदा के अर्जन पर विचार विमर्श किया गया।