मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 8:56 अपराह्न

printer

18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित होगा

18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-एमआईएफएफ 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। मुंबई में फिल्म प्रभाग-एनएफडीसी के अलावा, दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी एमआईएफएफ का प्रदर्शन किया जाएगा।

   

प्रतियोगिता वर्गों के लिए रिकॉर्ड संख्या में 1 हजार 18 फिल्में की प्रविष्टियां हैं। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्गों के लिए प्रतिष्ठित फिल्म विशेषज्ञों की 3 चयन समितियों द्वारा 102 फिल्मों का चयन किया गया है। इस वर्ष महोत्‍सव में 59 देशों की 61 भाषाओं की कुल 314 फिल्में शामिल हैं। 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर होंगे।

   

18वें एमआईएफएफ की ओपनिंग फिल्म “बिली एंड मौली, एन ऑटर लव स्टोरी” होगी। 18वें महोत्‍सव में 20 मास्टरक्लास, इन-कन्वर्सेशन और पैनल चर्चाएं होंगी, जिसमें फिल्म निर्माता संतोष सिवन, ऑड्रियस स्टोनीस, केतन मेहता, रिची मेहता, टीएस नागभरण, जॉर्जेस श्विजबेल और अन्य जैसे उद्योग के दिग्गज शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला