मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 5:07 अपराह्न

printer

गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुआ 17वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन

 

17वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन आज गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शुरू हुआ। राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तीन दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पिछले 10 वर्षों के दौरान देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में शहरीकरण की भूमिका का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि यह सम्मेलन शहरी गतिशीलता के क्षेत्र में राज्यों के अनुभवों और विकास के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच का काम करेगा। इससे शहरों में आवागमन की चुनौतियों के समाधान में मदद मिलेगी। सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों तथा नीति निर्माताओं सहित तीन हजार से अधिक गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं।