प्रदेश में मानसून 17 से 18 जून तक आ सकता है। इससे पहले, प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधिया शुरू हो गयी हैं । इसके फलस्वरूप छिंदवाड़ा में मौसम बदल गया और जिले के उमरेठ में जमकर बारिश हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक धार, रतलाम, छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में बारिश हुई तो निवाड़ी, दमोह और छतरपुर गर्म रहे।
ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह बना रहेगा। आज भी देर रात तक खंडवा, बुरहानपुर, डिंडोरी में तेज बारिश और आंधी चल सकती है। वैसे भी, प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सहित विभिन्न गतिविधियाँ चल रही हैं । इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।