मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 7:45 अपराह्न

printer

17 से 18 जून तक आ सकता है प्रदेश में मानसून 

प्रदेश में मानसून 17 से 18 जून तक आ सकता है। इससे पहलेप्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधिया शुरू हो गयी हैं । इसके फलस्वरूप छिंदवाड़ा में मौसम बदल गया और जिले के उमरेठ में जमकर बारिश हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक धाररतलामछिंदवाड़ा समेत कई शहरों में बारिश हुई तो निवाड़ीदमोह और छतरपुर गर्म रहे।

ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह बना रहेगा। आज भी  देर रात तक खंडवाबुरहानपुरडिंडोरी में तेज बारिश और आंधी चल सकती है। वैसे भीप्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सहित विभिन्न गतिविधियाँ चल रही हैं  । इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है।