असम में जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से शुरू हो रही है। 17 वर्ष बाद यह प्रतियोगिता भारत में हो रही है। प्रतियोगिता 19 अक्टूबर तक दो चरणों में खेली जाएगी। पहले चरण में 36 टीमें सुहांदिनाता चैंपियनशिप कप के लिए खेलेंगी। इसके बाद आई-लेवल कप के लिए व्यक्तिगत चैंपियनशिप होगी।
भारत, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और नेपाल के साथ ग्रुप एच में है और वह नए बेस्ट ऑफ-थ्री सेट रिले स्कोरिंग प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसमें प्रत्येक सेट 45 अंकों का होगा। मेजबान भारत आज नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।