मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 5:55 अपराह्न

printer

17वां सीआईआई ग्लोबल मेडटेक सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित

17वां सीआईआई ग्लोबल मेडटेक सम्मेलन आज नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इसका विषय था- विश्व समुदाय के स्वस्थ भविष्य के लिए नवाचार और भारत में निर्माण।  सम्मेलन में, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नवप्रवर्तकों और नीति निर्माताओं ने भारत में चिकित्सा तकनीक के भविष्य पर चर्चा की। इस अवसर पर यूनियन फार्मास्यूटिकल्स के सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि दुनिया भर के देश अब भारत को चिकित्सा नवाचार के मामले में अग्रणी देश के रुप में भी देख रहे हैं। उन्होंने नवाचारियों, उद्यमियों और निवेशकों से आग्रह किया कि वे विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सरकार का सहयोग करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि घरेलू मांग और सरकार के समर्थन की बदौलत ही देश की वृद्धि दर लगातार दोहरे अंक में बनी हुई है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अनुसार एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन, मैमोग्राफी इकाइयों, वेंटिलेटर, स्टेंट, डायलिसिस मशीन, हृदय के वाल्व, और प्रत्यारोपण उपकरणों का निर्माण अब देश में ही हो रहा है।

सरकार देश में ही चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए तीन चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित कर रही है।