सरकार ने कहा है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 160 रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। आज लोकसभा में पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के तहत विकास के लिए 1300 से अधिक स्टेशनों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यात्री आवास क्षेत्र, यात्री हॉल, पार्किंग और रेलवे स्टेशनों तक आसान पहुंच का निर्माण कर रही है। श्री वैष्णव ने कहा कि स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए किया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 1:21 अपराह्न
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो चुका है 160 रेलवे स्टेशनों का निर्माण: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव