मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 13, 2025 7:15 अपराह्न

printer

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फारा राज्य में एक सैन्य हवाई हमले में 16 नागरिकों की मौत और कई घायल

नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फारा राज्य में एक सैन्य हवाई हमले में कम से कम 16 नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। ऐसा लगता है कि यह हमला उन्हें अपराधी गिरोह समझ कर किया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार पीड़ित स्थानीय निगरानी समूहों के सदस्य थे और जब उन पर बमबारी की गई, तब वे डाकुओं को भगाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।

 

    हाल के वर्षों में नाइजीरिया के सुरक्षा बल डाकुओं के रूप में जाने जाने वाले आपराधिक गिरोहों से लड़ रहे हैं, जिनका उत्तर-पश्चिमी और मध्य राज्यों में आतंक है। डाकू गांवों पर हमला करते हैं, घरों को जला देते हैं, फिरौती के लिए निवासियों को मार देते हैं और उनका अपहरण कर लेते हैं।

 

    नाइजीरियाई वायु सेना ने कहा कि नागरिकों के हताहत होने की जांच की जा रही है। वायु सेना ने यह भी कहा कि कार्रवाई में कई डाकुओं को भी सफलतापूर्वक मार दिया गया है और कुछ अपहृत व्‍यक्तियों को मुक्‍त कराया गया है।