छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पोस्टर और इन्वायरोथॉन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम, ’’मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल-एडवांसिंग क्लाईमेट एक्शन’’ रखा गया है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ’जलवायु परिवर्तन के कारण और निदान’ रखा गया है। वहीं, इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय “टै्रश टू ट्रेजर“ रखा गया है।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 7:48 अपराह्न
16 सितंबर को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पोस्टर और इन्वायरोथॉन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा
