आगामी सोलह दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख आकर्षण नया रायपुर के सेंट्रल पार्क में आयोजित होने वाला सोल्जराथान है। इसमें सेना के योद्धाओं के साथ-साथ आम नागरिक भी भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा सब एरिया नया रायपुर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों कर्नल सुमीत शर्मा और कर्नल शैलेन्द्र पटनायक ने राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि वर्ष उन्नीस सौ इकहत्तर में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का सम्मान करने के लिए हर साल सोलह दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 7:58 अपराह्न
16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
