मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 8:18 अपराह्न

printer

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने स्थानीय प्रशासन के महत्व और वित्तीय संसाधनों के प्रभावी हस्तांतरण पर बल दिया

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने स्थानीय प्रशासन के महत्व और वित्तीय संसाधनों के प्रभावी हस्तांतरण पर बल दिया है। डॉ. पनगढ़िया ने आज नई दिल्ली में वित्त आयोग सम्‍मेलन- विकास की ओर हस्तांतरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय स्तर पर सर्विस डिलिवरी को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन में चुनौतियों के शीघ्र समाधान पर बल दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवनों की स्थापना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयासों का भी उल्‍लेख किया।