16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में आयोग के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर बस्तर के पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें आर्थिक और भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव दिये।
आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में पौधारोपण भी किया।
वित्त आयोग की टीम राज्य के चार दिवसीय दौरे के बाद आज शाम नई दिल्ली लौट आई है।