अप्रैल 26, 2025 7:19 अपराह्न

printer

देशभर में 15वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ

आज देशभर में 15वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। पुणे में एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, सांसद मेधा कुलकर्णी सहित कई गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर 200 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

 

    इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि सरकारी नौकरियां सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि जनसेवा में योगदान करने का एक माध्‍यम है। नागर विमानन राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में रोजगार मेलों से देशभर में दस लाख युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद मिली है।