नवम्बर 25, 2025 8:39 पूर्वाह्न | #Maoists #Surrender #Sukma #Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 15 माओवादियों ने किया आत्‍मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में, प्रतिबंधित भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी – माओवादी के 15 सदस्‍यों ने कल समर्पण कर दिया। इन पर लगभग 50 लाख रुपये का ईनाम था। इनमें 10 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। इस समूह ने सुकमा जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक, किरण चव्हाण के समक्ष समर्पण किया।

 

इनमें खूंखार पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के चार सदस्य शामिल हैं।मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि ये कुख्‍यात माओवादी माडवी हिड़मा के मारे जाने के बाद बढ़ते भय का नतीजा हैं। उन्‍होंने समर्पण करने प्रत्येक व्‍यक्ति को पचास हजार रुपये की तत्काल प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हुए बाकी माओवादियों से भी हिंसा छोड़ने की अपील की। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में समर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या 650 से अधिक हो गई है। केंद्र सरकार, मार्च 2026 से पहले माओवाद को समाप्‍त करने के लिए संकल्पित है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला