हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 15 हो गई है। दो लोग घायल हैं। एक बच्चा लापता है। बारिश के बावजूद राहत और बचाव कार्य जारी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन के कारण बस दुर्घटना में जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सरकार ने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।