पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कल 24 जनवरी को मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कल सुबह ग्यारह बजे शपथ दिलाने के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया है।