मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 25, 2025 5:53 अपराह्न

printer

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किन्नौर मे कार्यक्रम का आयोजन

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार रिकांग पिओ मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया व मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे हर एक मोती आपस में मिल कर सुंदर माला का निर्माण करते हैं वैसे ही हर एक व्यक्ति के मतदान से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।
             
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालें हम” है तथा वाक्य में मतदान की महत्ता अर्थपूर्ण ढंग से शामिल है। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।