15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में आज मध्य प्रदेश और पंजाब आमने-सामने होंगे। मैच उत्तर प्रदेश के झांसी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश और मणिपुर का मुकाबला शाम 5 बजे होगा।
रविवार को सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने मणिपुर को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। दूसरे सेमीफाइनल में, पंजाब ने उत्तर प्रदेश को 4-3 से हराया।