शारजाह में 14वां अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संचार मंच-आईजीसीएफ 2025 का आज समापन हुआ। तीन दिन के इस आयोजन में विश्व के 237 वक्ता 110 से अधिक सत्रों में शामिल हुए। कार्यक्रम का विषय “जीवन की गुणवत्ता के लिए संचार” था। इसमें खाद्य सुरक्षा, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता और हरित अर्थव्यवस्था जैसी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई।
Site Admin | सितम्बर 11, 2025 7:09 अपराह्न | 14th IGCF 2025
शारजाह में 14वां आईजीसीएफ 2025 संपन्न, 237 वक्ताओं ने रखे विचार