मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 11, 2024 4:51 अपराह्न

printer

14 सदस्यों पर्वतारोही दल ने उत्तरकाशी जिले में 8936 फीट की ऊंचाई पर स्थित बुग्याल फाचू कंडी ट्रैक की सफलता पूर्वक चढ़ाई की

सप्तशक्ति कमान के डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के 14 सदस्यों की पर्वतारोही टीम ने उत्तरकाशी जिले में 8 हजार 936 फीट की ऊंचाई पर स्थित बुग्याल फाचू कंडी ट्रैक की सफलता पूर्वक चढाई की। 10 जून को ट्रैकिंग दल द्वारा साहसिक ट्रैक पूरा करने के बाद वापसी पर मेजर जनरल अमित तलवार ने टीम का हिसार मिलिट्री स्टेशन में स्वागत किया। कैप्टन श्रीत मिश्रा के नेतृत्व में टीम मे दो अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और दस अन्य रैंक शामिल थे।

इस कठिन ट्रैक के दौरान, दल ने हिमालयी क्षेत्र के दुर्गम इलाके में ट्रैकिंग करते हुए 156 किलोमीटर की दूरी तय की और 30 मई को फाचू कंडी चोटी पर तिरंगा फहराया। इस अभियान को 18 मई को डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अभियान का उद्देश्य साहस की भावना, प्रकृति संरक्षण और पारिस्थितिक पर्यटन की जागरूकता को बढ़ावा देना था। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला