2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 में अधिक मतदान हुआ है। जिन छह संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 2019 की तुलना में कम मतदान हुआ है, वह सभी बिहार राज्य की सीमा से जुड़े क्षेत्र हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदान से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया किं 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। सिर्फ 13 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं से अधिक पुरुषों ने मतदान किया है। उन्होनें बताया कि 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है सिर्फ रांची और जमशेदपुर में पुरुष वोटरों ने महिलाओं से अधिक वोट डाले हैं
Site Admin | जून 3, 2024 3:05 अपराह्न
14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 8 में 2019 की तुला में अधिक मतदान हुआ
