झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया आज सवेरे 8 बजे से जारी है। मतों की गिनती के लिए बनाए गए सभी 14 मतगणना केन्द्रों में 4 सौ 65 टेबलों पर पोस्टल बैलटो की गिनती सबसे पहले की जा रही है। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। इसके लिए एक हज़ार चार सौ 92 टेबल लगाए गए हैं। सभी मतों की गिनती विधानसभा वार की जा रही है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य के सभी मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। वहीं, प्रत्याशियों के एजेंट अगर मतगणना केंद्र के बाहर आते हैं तो उन्हें दोबारा अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।