हजारीबाग जिले में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से बैंकिंग मामलों के निष्पादन को लेकर तेज गति से काम करने को कहा। उन्होंने सभी से पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने और बैंक की राशि की रिकवरी की जानकारी भी दी।