मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 5:25 अपराह्न

printer

14 जून, 2024 को 8वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन

अतिरिक्त ज़िला दंडा अधिकारी एव कार्यकारी अधिकारी, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) 14 जून, 2024 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निकट सहयोग से 8वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन कर रहा है।
 इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्लेशियर झील बाढ़, भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए तत्परता और प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना है। जिला कुल्लू में भी प्रत्येक उपमंडल में यह मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत, हिमाचल प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी एवं निजी) में 14 जून, 2024 को प्रातः 11 बजे “निष्कासन ड्रिल और हेड काउंट अभ्यास” आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के स्टाफ को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना तथा छात्रों को आपात स्थिति के प्रति तैयार रहने और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के महत्व के बारे में जागरूक करना है ।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में भी यह निष्कासन ड्रिल आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे इस मॉक अभ्यास के दौरान घबराएं नहीं और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करें। इस अभ्यास के माध्यम से जिला कुल्लू  की जनता में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे आपातकालीन स्थितियों में बेहत तरीके से प्रतिक्रिया कर सकेंगे।