14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप आज से चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में शुरु हो रही है। 16 नवम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 31 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को आठ पूलों में बांटा गया है। लीग चरण में प्रत्येक टीम अपने पूल में हर टीम के खिलाफ खेलेगी। प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 31 नवंबर को खेले जाएंगे। सेमी-फाइनल मैच 15 नवम्बर को होंगे, जबकि फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैच 16 नवंबर को खेले जाएंगे।
आरंभिक मैच रोमांचक होंगे- इनमें उत्तर प्रदेश का सामना केरल से और कर्नाटक का उत्तराखंड से होगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिरकी ने आज से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को उत्साहजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के जरिये पूरे देश से बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच उपलब्ध होगा।