सितम्बर 30, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 आज से रांची में होगी शुरू

14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्‍ट्रीय चैंपियनशिप 2024 आज से झारखंड के रांची में शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में खिताब के लिए 26 टीमें आमने-सामने होंगी। प्रत्‍येक पूल में शीर्ष स्‍थान पर रहने वाली टीमें 7 अक्‍टूबर को क्‍वार्टर फाइनल खेलेंगी। इसके बाद 9 अक्‍टूबर को सेमीफाइनल होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमें खिताब के लिए एक दूसरे से फाइनल में भिड़ेंगी, जबकि इसमें हारने वाली टीमों का मुकाबला 10 अक्‍टूबर को कांस्‍य पदक के लिए होगा।