मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 19, 2025 2:11 अपराह्न | Malaysia-India Defence Cooperation Committee

printer

कुआलालंपुर में हुई मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति की 13वीं बैठक

 
 
मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति की 13वीं बैठक आज कुआलालंपुर में हुई। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और मलेशिया के रक्षा मंत्रालय में महासचिव लोकमान हकीम बिन अली ने इसकी सह-अध्‍यक्षता की। दोनों देशों ने हाल के वर्षों में सशस्त्र बलों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की। भारत और मलेशिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को और बढ़ाने के लिए व्यावहारिक पहलों पर व्यापक चर्चा की। दोनों अध्यक्षों ने साइबर सुरक्षा और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग के लिए भी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। 
 
 
भारत और मलेशिया ने सामरिक मामलों के कार्य समूह की स्थापना पर अंतिम रूप से तैयार की गई शर्तों (टीओआर) का भी आदान-प्रदान किया। यह मंच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए मिडकॉम और दो उप-समितियों के बीच एक परामर्श तंत्र के रूप में कार्य करेगा। दोनों देशों ने मिडकॉम के बाद एसयू-30 फोरम की स्थापना पर अंतिम रूप से तैयार की गईं शर्तों (टीओआर) का भी आदान-प्रदान किया। रक्षा सचिव ने मलेशियाई कंपनियों और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में सहयोग करने की भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आसियान और आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता के लिए मलेशिया को बधाई दी। उन्‍होंने एडीएमएम प्लस और आसियान रक्षा वरिष्ठ अधिकारियों की इस वर्ष की बैठक के आयोजन के लिए भी शुभकामनाएं दीं।