भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच 13वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’ शुरू हो गया है। कल मालदीव में शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है जो भारत और मालदीव में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
वर्ष 2023 में उत्तराखंड के चौबटिया में यह अभ्यास आयोजित किया गया था।