मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 20, 2025 2:05 अपराह्न

printer

134 वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता में ईस्‍ट बंगाल का सामना डायमंड हार्बर एफसी से होगा

134 वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज कोलकाता में ईस्‍ट बंगाल का सामना डायमंड हार्बर एफसी से होगा। ईस्‍ट बंगाल ने मोहन बागान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उधर, इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही डायमंड हार्बर एफसी मोहम्‍मडन सपॉर्टिंग और जमशेदपुर एफसी को हराकर पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नॉर्थ ईस्‍ट युनाइटेड एफसी ने शिलोंग लाजोंक एफसी का हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।