नवम्बर 13, 2025 4:37 अपराह्न

printer

बलूचिस्तान के कई ज़िलों में तीन दिन के लिए मोबाइल फ़ोन इंटरनेट सेवाएँ बंद

 

पाकिस्तानी अधिकारियों ने क्वेटा और चमन सहित बलूचिस्तान के कई ज़िलों में तीन दिन के लिए मोबाइल फ़ोन इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी हैं। इस रोक से बलूचिस्तान के निवासियों का संचार, व्यावसायिक गतिविधियाँ और दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है।

 

अधिकारियों ने कहा है कि एहतियाती उपायों के अन्‍तर्गत क्वेटा में मोबाइल डेटा सेवाएँ बंद की गई हैं। इंटरनेट बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन व्यवसाय, फ्रीलांसिंग और डिजिटल सेवाओं से जुड़े लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इंटरनेट बंद होने से उनका काम ठप हो गया है। निवासियों ने कहा है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से संचार और अन्य आवश्यक दैनिक गतिविधियाँ बाधित हुई हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला