चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर आज शाम पांच बजे से संबंधित इलाकों में ड्राई-डे घोषित कर दिया है। इस दौरान शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी, जबकि होटलों औऱ अन्य स्थलों पर भी शराब वितरित नहीं किए जाएंगे. इधर, रांची जिला के विभिन्न इलाकों में तेरह मई तथा पच्चीस मई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों और उसके आसपास तंबाकू और अन्य नशीले तथा मादक उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है। उपायुक्त-सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल सिन्हा ने इस लेकर आदेश जारी कर दिया है।
Site Admin | मई 11, 2024 10:05 अपराह्न
13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर आज शाम पांच बजे से संबंधित इलाकों में ड्राई-डे
