राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि 13 मई को सवेरे साढ़े पांच बजे से मॉकड्रिल शुरू होगा जबकि सुबह सात बजे से शाम पांचे बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन वोटर टर्न आउट एप्प के माध्यम से हर दो घंटे पर वोटिंग टेªंड उपलब्ध होगा। इसके अलावे उसी दिन रात के बारह बजे तक मतदान के आंकडें़ भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्रोें पर मतदाता द्वारा वीडियो रिकॉर्डिग और फोटो लेने की मनाही होगी।
Site Admin | मई 11, 2024 9:59 अपराह्न
13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं
