13 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में प्रचार और तेज हो गया है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के समर्थन में धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान इंडिया ब्लॉक के स्टार प्रचारक झामुमो, कांग्रेस और राजद प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे हैं तो एनडीए के नेता झारखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावे कर रहे हैं। गौरतलब है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान 13 और 20 नवम्बर को होना है। वोटों की गिनती 23 नवम्बर को होगी।
Site Admin | नवम्बर 8, 2024 3:57 अपराह्न
13 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में प्रचार तेज
